हिंदी टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में ड्रामा कभी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वही आज के एपिसोड में बड़ा मोड़ आ गया है.
आप ने शो के बीते एपिसोड में देख कि, अभिरा और मायरा एक गहरी खाई की छोर पर अटकी गाड़ी में फंस जाते है.
इधर अरमान अपनी एक्स वाइफ के लिए एक गिफ्ट लेकर आता है और उसे जयपुर पहुंचकर खोलने के लिए कहता है.
आज 8 अक्टूबर 2025 के एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभिरा पोद्दार परिवार से विदा लेती है. वह अरमान को गले लगाना चाहती है, लेकिन उसे अजीब लगता है.
इधर मायरा टेंशन में आ गई कि उसके माता-पिता गले क्यों नहीं मिले. मायरा ने दादीसा और विद्या के सामने दोनों की शादी करवाने की इच्छा जाहिर की.
कियारा ने दोनों को करीब लाने के लिए एक प्लान भी बताया. जिससे मायरा खुश हो गई और उन्हें एक करने का सोचा.
सीरियल में आगे, दर्शक एक मजेदार पल देखेंगे, जब अरमान और अभीरा की कॉलेज में रैगिंग होगी.
हालांकि इसमें वह दोनों करीब आ जाएंगे. इसी बीच अभिरा अपने हॉस्टल के कमरे में पहुंचती है.
जहां आलिया को उसके बॉयफ्रेंड के साथ देखकर हैरान रह जाएगी. आलिया बेफिक्र होकर पूछती है कि क्या उसने दरवाजे पर लगे साइनबोर्ड पर ध्यान नहीं दिया.
आलिया, बाद में अभिरा को हॉस्टल के नियम-कायदे समझाने लगी. बातचीत तब पर्सनल हो गई जब आलिया ने अभिरा से पूछा कि क्या वह शादीशुदा है और अभिरा ने जवाब दिया कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है.