करवा चौथ का पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रहकर रात में चंद्रमा की पूजा के बाद पति का चेहरा देखकर व्रत का पारण करती हैं.
लेकिन कई बार व्रत के दिन महिलाएं गलती से ऐसा काम कर बैठती हैं जिससे व्रत टूट जाता है या फिर जिसे अशुभ माना जाता है.
करवा चौथ के दिन क्युकी यह पूजा-पाठ और शुभ अवसर है तो महिला को काले और सफेद रंग को कपडा नहीं पहनना चाहिए यह अशुभ माना जाता है.
करवा चौथ के दिन पति-पत्नी लड़ाई-झगड़ा न करें इससे करवा माता नाराज हो सकती हैं.
करवा चौथ के दिन अपने सुहाग की वस्तुएं किसी और को न दें.
करवा चौथ के व्रत के दौरान दिन में नहीं सोना चाहिए यह अशुभ माना जाता है.
करवा चौथ के दिन झूठ बोलने और कटु वचन न बोले, न किसी से झगड़ा करें, न किसी का अपमान करें.
करवा चौथ के दिन बाल धोना वर्जित होता है, साथ ही नाखून या बाल काटना भी शुभ माना जाता है.