टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अरमान अभीर को पीटता है और इसी वजह से अभिरा अपने पति को खूब सुनाती है और फिर वह पोद्दार हाउस से सीधा अस्पताल चली जाती है.
इसी दौरान परिवार के लोग डिस्कशन करते हैं कि कियारा को अबॉर्शन करवाना चाहिए या नहीं. तब सिर्फ काजल कियारा का सपोर्ट करती है और अबॉर्शन के खिलाफ बात करती है.
इस मौके पर काफी बहस होती है. इसके बाद अरमान फैसला लेता है कि सारी टेंशन वह अभिरा और उसके बीच नहीं आने देगा.
अगले ही दिन सुबह सुबह अभीर पोद्दार हाउस पहुंच जाता है. यहां पर वह कियारा से बात करने आता है.
अरमान उसे कियारा से बात नहीं करने देगा. तब अभिरा आगे आती है और अरमान को संभालती है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभीर कियारा को पोद्दार हाउस के बाहर ही घुटनों के बल बैठकर प्रपोज कर देता है. इस मौके पर परिवार के सभी लोग बाहर आ जाते हैं.
कियारा अभीर का प्रपोजल रिजेक्ट कर देती है और उसे खूब सुनाती है. हालांकि, इस मौके पर भी अभीर और अरमान की बहस हो जाती है और फिर अबीर चला जाता है.
इसके बाद दादी सा कियारा को खूब सुनाती है और अभीर से शादी करने के लिए फोर्स करती है.
तब भी अभिरा आगे आती है और कियारा का साथ देती है, इस दौरान कियारा के सपोर्ट अभिरा, अरमान, तान्या और कृष आते हैं.
इसके बाद कावेरी पोद्दार का गुस्सा अभिरा पर निकलता है. कावेरी अभिरा को खूब सुनाती है.