Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 December 2023: अरमान की जान लेगा युवराज? तो वहीं रूही को शादी के पहले दिन दादी सा देगी बड़ी चेतावनी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान अभिरा की शर्त मान लेगा और उसका पति बनने की कोशिश करने से मना कर देगा। अरमान अभिरा से कहता है, 'जब तक तुम खुद के पैरों पर खड़ी नहीं हो जाती, तब तक तुम मेरे साथ रहोगी।
तुम्हारा काम पूरा हो जाने के बाद मैं तुम्हें जानें दूंगा।' दूसरी तरफ पोद्दार फैमिली में रूही का शानदार स्वागत होता है। दरवाजे पर रोहित के भाई-बहन काफी सारी मस्ती करते हैं और फिर रूही को कमरे में ले जाया जाता है। यहां पर रूही रोहित से अपने रिश्ते को पहले दोस्ती से शुरू करने के लिए कहती है, जिसे वह मान लेता है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अरमान अभिरा को उसके घर लेकर जाता है, जहां पर अरमान की बात अपनी मां से फोन पर होती है। इस दौरान अरमान अपनी मां को बताता है कि वह केस हार गया है, लेकिन उसकी मां उसे समझाती है।
हालांकि, दादी सा चिंता करते हुए बोलती है, 'घर के सबसे अच्छे बेटे की हार परिवार पर बहुत भारी पड़ती है।' इस मौके पर अरमान की मां दादी सा को समझाती है। मसूरी में अभिरा भी अरमान से पूछती है कि वह कैसे अपने परिवार को इस शादी के बारे में बताएगा।
इन सबके बीच, युवराज का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा और वह अरमान के फूफा जी को फोन पर खूब सुनाता है। वह साफ बोलता है कि अब वह अरमान की जान लेकर रहेगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अगले दिन रूही पोद्दार परिवार में अपनी पहली रसोई करती है। यहां पर रोहित की मां और चाची रूही को सब कुछ समझाती है।
इसके बाद रूही सबके लिए खीर बनाती है, जिसे सबसे पहले पोद्दार परिवार की हेड यानी दादी सा खाती है। इस मौके पर दादी सा रूही की काफी तारीफ करती है और साथ ही बोल देती है।
अरमान मेरा सबसे लाडला है और उसे कोई भी दुख होगा, तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाउंगी।' मसूरी में अभिरा और अरमान एक होटल में जाते हैं। यहां पर होटल को काफी ज्यादा सजाया होता है, जिसे देख अरमान भड़क जाता है।