सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में रीवा का आना ईशान पर भारी पड़ गया है। हालांकि रीवा के आने से सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की रेटिंग में इजाफा जरूर हुआ है।
वहीं सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ड्रामा भी डबल हो चुका है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशा की मदद से रीवा को ईशान के कॉलेज में नौकरी मिल जाती है।
रीवा नौकरी पाने की खुशी में जश्न मनाती है। रीवा फैसला करती है कि वो ईशान को दोबारा हासिल करके रहेगी। दूसरी तरफ ईशान को पता चलता है कि सवि की वजह से रीवा जबरदस्ती कॉलेज में घुसी है।
ईशान सवि पर बुरी तरह से भड़क जाता है। ईशान सवि को रीवा से दूर रहने की सलाह देगा। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और शानदार ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, ईशा की मदद से ईशान अपने डूबते कॉलेज को बचाने की कोशिश करेगा। वहीं रीवा भी ईशान के कॉलेज में काम करना शुरू कर देगी।
रीवा बार बार ईशान के सामने जाएगी। रीवा ईशान के मन से नफरत निकालने के लिए खूब पापड़ बेलेगी। हालांकि इस बार ईशान रीवा को भाव नहीं देगा।
दूसरी तरफ सवि के आजोबा की तबियत काफी बिगड़ जाएगी। सवि ऑपरेशन के लिए रुपए जमा करने में जुट जाएगी।
इसी बीच सवि और उसका परिवार किडनैप हो जाएगा। समृद्ध सवि और उसके परिवार को जमकर टॉर्चर करने वाला है।
मौका मिलते ही समृद्ध सवि के साथ जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करेगा। सवि को सबक सिखाने के लिए समृद्ध भवानी, विनायक और बाकी परिवार के लोगों को गोली मार देगा।
इसी बीच ईशान सवि की मदद करने पहुंच जाएगा। समृद्ध से बचाने के लिए ईशान सवि के साथ सात फेरे लेने वाला है।