Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 September 2023: भीषण आग में फंसे अभीर-मंजरी!!, अभिमन्यु बनेगा अपनी ही मां की मौत का कारण, शो में आएगा ये भयंकर ट्विस्ट
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दही हांडी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है लेकिन कायरव को काम के सिलसिले में अचानक निकलना पड़ रहा है। मुस्कान को पहले से ही कायरव पर शक है कि उसका उसकी मैनेजर के साथ चक्कर चल रहा है।
मुस्कान सवाल भी करती है लेकिन कायरव सवाल को घटिया बताकर जवाब नहीं देता है। इसी बीच दही हांडी फोड़ने का कॉम्पिटिशन होता है और अक्षरा काफी ऊपर तक पहुंच जाती है।
लेकिन अक्षरा का पैर फिसल जाता है और सबकी चीख निकल जाती है लेकिन अक्षरा खुद को संभाल लेती है और पहले मटकी फोड़ देती है। इसी बीच अभीर बाथरूम के लिए और मंजरी अपने कंधे पर दवा लगाने जाती है और शॉर्ट सर्किट से आग लग जाती है।
अब अबीर बाथरूम में तो मंजरी स्टोर रूम में फंस चुकी है और आग हर तरफ फैल चुकी है। अभीर को घुटन हो रही है, जबकि मंजरी को आग ने चारों तरफ से घेर लिया है।
अब आग पूरे पंडाल में लग चुकी है और अभिमन्यु और अक्षरा अभीर और मंजरी को ढूंढने के लिए निकल जाते हैं। अभीर बांसुरी बजाकर इशारा करता है कि वो बाथरूम के अंदर है।
अक्षरा और अभिमन्यु मिलकर दरवाजा तोड़कर अभीर को बाहर निकालते हैं। अभीर की हालत खराब है और उसे सांस लेने में दिक्कत होती।
अक्षरा अभीर को लेकर बाहर निकल जाती है, जबकि अभिमन्यु मंजरी को ढूंढने में लग जाता है।
आने वाले एपिसोड में मंजरी को अक्षरा बचा लेती है लेकिन मंजरी की हालत खराब है। अब अभी लोग अभिमन्यु पर इल्जाम लगाते हैं कि मंजरी की हालत उसकी वजह से हुई है क्योंकि वो मंजरी को छोड़कर बाकी लोगों की मदद की।