सीरियल 'अनुपमा' में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के मौके पर भी अनुपमा के घर में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा रोमिल और अनु के साथ मिलकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाती है। अनु रोमिल के हाथ में राखी बांधती है।
वहीं शाह परिवार के लोग पाखी के बिना ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हैं। अनुपमा भी अपना काम खत्म करके शाह हाउस जाने की प्लानिंग करती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे शाह हाउस में अनुपमा काव्या से बाक करेगी। इतना ही नहीं वनराज भी अनुपमा का अपने घर में स्वागत करेगा।
इस दौरान अनुपमा परिवार के लोगों के साथ समय बिताने वाली है। अनुपमा को पता चलेगा कि काव्या और वनराज के बीच अब भी सब ठीक नहीं है। पाखी अधिक से शाह हाउस जाने के लिए मना करेगी।
अधिक पाखी को रक्षाबंधन मनाने के लिए कहेगा। अधिक दावा करेगा कि वो अपने दोस्त से मिलने जा रहा है। इसी बीच पाखी भी शाह हाउस के लिए निकल जाती है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में अनुपमा अपने घर लौट आएगी। यहां आते ही अनुपमा अनुज और परिवार के बाकी लोगों को पाखी के गायब होने की जानकारी देगी। रोमिल मौके का फायदा उठाएगा।
रोमिल अनुपमा को बताएगा कि पाखी और अधिक का झगड़ा हुआ है। ये बात सुनकर अधिक का पारा चढ़ जाएगा। अधिक अनुपमा को ही गलत बताना शुरू कर देगा।
ऐसे में अनुज अधिक की अच्छे से क्लास लगाएगा। दूसरी तरफ शाह परिवार के लोग भी पाखी का इंतजार कर करके थक जाएंगे। डिंपल पाखी को कोसना शुरू कर देगी।
डिंपल दावा करेगी कि पाखी को तो करवाचौथ का त्योहार मनाना है। डिंपल ताना कसेगी कि समर ने डिंपल के लिए महंगा तोहफा लिया है।
ये बात सुनकर वनराज डिंपल पर भड़क जाएगा। ऐसे में डिंपल वनराज के किरदार पर ही सवाल खड़े कर देगी। इसी बीच शाह हाउस में पुलिस की एंट्री हो जाएगी।