आज टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, अरमान और अभिरा की जिंदगी में काफी सारी परेशानियां आई हुई हैं और इसमें मायरा ने भी उनसे दूरी बना ली है.
मायरा अब अभिरा और अरमान के वायरल वीडियो पर स्कूल में सबके सामने माफी मांगेगी. ये चीज देखकर अभिरा और अरमान का दिल टूट जाएगा.
शो में दिखाया जाएगा कि परिवार में सबको मायरा का ये कदम काफी शॉकिंग लगेगा और इस वजह से कावेरी पोद्दार का गुस्सा फटेगा. वह तान्या को मायरा के स्कूल में गार्जियन बनकर जाने के लिए सुनाएगी.
सीरियल में मायरा का गुस्सा अभिरा और अरमान पर निकलेगा. मायरा अभिरा और अरमान को उनके वायरल वीडियो के लिए जिम्मेदार ठहराएगी.
इस वजह से दोनों का दिल बुरी तरह टूट जाएगा. अभिरा और अरमान, मायरा की बातों को सुनकर फूट-फूटकर रोएंगे.
अब कहानी में धांसू ट्विस्ट आएगा. अभिरा और अरमान की जान खतरे में पड़ जाएगी. पोद्दार हाउस पर लोग हमला कर देंगे.
अभिरा और अरमान का वीडियो देखकर भड़के लोग उनके घर के बाहर पहुंच जाएंगे और अभिरा का पुतला फूंक देंगे.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान अब पुलिस की मदद की मांग करेंगे. दोनों पुलिस स्टेशन जाएंगे. यहां पर अभिरा का गुस्सा पुलिस ऑफिस पर निकल जाएगा लेकिन अरमान उसे शांत करवाएगा. पुलिस को अरमान अभिरा का आरोपी मिलता नहीं है, जिस वजह से अभिरा वहीं पर रोने लगती है.
इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे अभिरा-अरमान इसके बाद ही कहानी काफी मजेदार होगी. अब अभिरा और अरमान खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. दोनों साबित करने में जुट जाएंगे कि उनका वायरल वीडियो फेक है. इस वजह से अब शो में कोर्टरूम ड्रामा देखने के लिए मिलेगा.
पोद्दार हाउस का माहौल गर्म है और अब अभिरा-अरमान घरवालों को शांत करने की कोशिश करेंगे. अभिरा और अरमान अब परिवार को एक ट्रिप पर लेकर जाएंगे, लेकिन यहां पर भी दोनों के