सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में आप देखेंगे तुलसी के कहने पर मुन्नी हॉस्टल में रहना शुरू कर देगी. यहां पर मुन्नी अपनी पढ़ाई पूरी करेगी. वहीं ऋतिक मुन्नी को मिस करेगा.
मुन्नी के जाने के बाद कार्तिक को एहसास होगा कि दोस्त के नाम पर उसके पास कोई भी नहीं है.
अंगद की शादी की रस्मों में कार्तिक अकेला पड़ने वाला है. समय के साथ कार्तिक को समझ आएगा कि वो मुन्नी को पसंद करता है.
प्यार का एहसास होते ही कार्तिक मुन्नी को पागलों की तरह तलाशेगा. दूसरी तरफ मिहिर और नॉयना के कदम बहकने वाले हैं. जल्द ही मिहिर और नॉयना साथ समय बिताएंगे.
दूसरी तरफ मिहिर रणविजय और परी की शादी पक्की कर देगा. इस दौरान नॉयना तुलसी की जगह लेने की कोशिश करेगी.
इसी बीच नॉयना को पता चलेगा कि वो मिहिर के बच्चे की मां बनने वाली है. य खबर सामने आते ही मिहिर और नॉयना की कहानी में लीप आएगा.
लीप के बाद नॉयना मिहिर के बच्चे की मां बनने वाली है, ये खबर तुलसी का दिल तोड़ने वाला है. तुलसी को इस बात का एहसास होगा कि मिहिर ने उसे धोखा दिया है.
वहीं दूसरी तरफ वृंदा और अंगद की भी शादी होने वाली है. शादी होते ही वृंदा शांति निकेतन पहुंच जाएगी. यहां पर परी वृंदा का जना हराम करने वाली है.
परी वृंदा से मिताली का बदला लेगी. नॉयना और मिहिर को साथ देखकर तुलसी का दिल टूटने वाला है.
कहा तो ये भी जा रहा है कि पति से धोखा खाने के बाद अचानक ही तुलसी अपने घर से गायब हो जाएगी.