टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, प्रेम लड़ाई के बाद राही को मनाने की कोशिश करेगा.
प्रेम दावा करेगा कि गौतम जानबूझकर सारे काम कर रहा है. ऐसे में प्रेम और राही मिलकर गौतम को एक्सपोज करने का प्लान बनाएंगे.
माही और गौतम की हल्दी में वसुंधरा एक बार फिर से अनुपमा के परिवार को ताने मारने वाली है.
वसुंधरा दावा करेगी कि अगर अनुपमा का परिवार न हो तो शादी की सारी रस्में अच्छी हों. वहीं माही भी अपने परिवार के खिलाफ जहर उगलेगी.
राही जल्द ही गौतम को भी सबक सिखाने वाली है. हल्दी की रस्म के दौरान राही गौतम के मुंह पर हल्दी फेंक देगी.
राही कहेगी कि रस्म में ये नहीं बताया जाता है कि हल्दी कैसे लगानी है. मेरी मर्जी मैं चाहे जैसे लगाऊं.
राही के बाद अनुपमा भी गौतम को हल्दी लगाने पहुंच जाएगी. राही बिना देर किए गौतम के कान के नीचे एक जोरदार चांटा लगाने वाली है. ऐसा होते ही गौतम का पार हाई हो जाएगा.
अनुपमा के हाथ का चांटा खाते ही गौतम का पारा हाई होने वाला है. गौतम बिना देर किए अनुपमा पर भड़क जाएगा. ऐसा होते ही अनुपमा परिवार के लोगों के सामने गौतम के चेहरे का मुखौटा उतार फेंकेगी.
खुद को सही साबित करने के चक्कर में गौतम प्रेम पर निशाना साधने वाला है. गौतम परिवार के लोगों को बता देगा कि प्रेम ने बिना किसी को बताए करोड़ो रुपए डूबो दिए हैं.
गौतम की बातें सुनकर माही को भी समझ आ जाएगा कि वो आखिर क्या करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि माही गौतम के साथ अब भी शाद करेगी या फिर नहीं.