आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा अभीर की डायरी पढ़ती है जिसमें उसने अपने साथ बचपन में हुए अत्याचारों के बारें में पढ़ती है।
चारु अभीर पर धोखाधड़ी वाला केस करने से मना कर देती है क्यूंकी उसकी हालत अभी बहुत खराब है।
वहीं दूसरी तरफ कियारा कि बात सुनने के बाद अरमान अभिरा के पास पहुँच उसे खरी खोटी सुनाता है।
अरमान कहता है कि इतना बड़ा फैसला लेने से पहले हमारे बारें में सोचा नहीं। तुम प्यार करती हो लेकिन सच्चा वाला नहीं।'
शो में आप आगे देखेंगे कि, अभिरा को खरी खोटी सुनाकर अरमान गुस्से में चला जाता है।
जाते-जाते अरमान अभिरा को यह तक कह देता है कि उसका भाई हमारे रिश्ते से ऊपर हो गया।'
पोद्दार निवास में रोहित और रुही के बीच भी भयंकर झगड़ा होता है।
अपकमिंग एपिसोड में अभिरा अभीर का केस लड़ेगी और अरमान विद्या का। दोनों का आमना सामना अब कोर्ट में होगा।
दूरियाँ कम होने के बजाए अरमान और अभिरा एक दूजे से दूर हो जाएंगे।
Explore