आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, रोहित, अभिरा से पूछता है कि क्या वह कुछ समय के लिए दक्ष को अपने साथ ले जा सकता है.
अरमान हैरान हो जाता है. अभिरा, रोहित से पूछती है कि क्या रूही बेबी के साथ खेलेगी. अभिरा कहती है उसने तो पूजा में भी शामिल होने से मना कर दिया.
रोहित कहता है रूही का अपमान हुआ था और इस वजह से उसने ऐसा रिएक्ट किया.
दूसरी तरफ रोहित, दक्ष को लेकर रूही के पास जाता है. रूही बच्चे का ध्यान रखने से मना कर देती है.
शो में आप देखेंगे कि, दक्ष बिस्तर से गिरने वाला होता है और अभिरा आकर उसे बचा लेती है.
अभिरा, रूही पर काफी गुस्सा होती है और उसे अपने बेटे को नहीं छूने के लिए कहती है.
विद्या आती है और वह रूही को कुछ समय के लिए गोयनका हाउस भेजने की बात कहती है.
रोहित को अफसोस होता है कि वह दक्ष को वापस अपने पास लाना चाहता था. वह अरमान से बेबी को अपने पास ही रखने के लिए कहता है.
अभीर को रूही कॉल करती है और रोती है. दोनों मिलकर अभिरा से बदला लेने का प्लान करते हैं.
आने वाले एपिसोड में खुलासा होगा कि दक्ष, रूही नहीं, अभिरा का ही बेटा है. अब ये सच्चाई कैसे सामने आएगी, ये देखने लायक होगा.
Explore