आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, आशका रो-रोकर कोर्ट को बताएगी कि सवि और बाकी लोगों ने उनपर झूठा इल्जाम लगाया है। साथ ही वो कहती है कि कियान मेरे बगैर नहीं रह पाएगा।
इस पर जगताप कहेगा कि मैंने आपकी एक्टिंग देखी है। आप एक्टिंग बहुत अच्छी करती हैं। जगताप, आशका से सवाल करेगा कि आपके बॉयफ्रेंड ने आपके बेटे को कार गिफ्ट की।
साथ ही आप भी उसका यूज करती होंगी। लेकिन उसे बेची क्यों। इसपर आशका बोलेगी कि उस गाड़ी में कुछ खराबी थी। अर्श और आशका जिस मोहित को कार बेचते हैं, जगताप उसे अदालत में खींच लाता है।
उसे देखकर आशका के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। दूसरी ओर रजत भी बोलता है कि हमने अर्श को एक ही काम दिया, वो भी वो सही से नहीं कर पाया। जगताप मोहित शर्मा से पूछता है कि आपकी हालत तो है नहीं कार चलाने वाली।
इस पर मोहित कहता है कि मैंने डॉक्टर के पास जाने के लिए कार खरीदी थी। लेकिन जगताप कुछ रिपोर्ट्स पेश करेगा, जिसमें बताया जाएगा कि मोहित करीब दो महीने से डॉक्टर के पास नहीं गए हैं।
साथ ही इनके बैंक एकाउंट में किसी ने 10 लाख रुपये ट्रांसफर किये थे, जो कि अर्श गुजराल का बिजनेस एकाउंट है। जगताप कहेगा कि उस कार को ही मैकेनिक को ठीक करने के लिए दिया गया, जिसे जिगर वहां पर ले गए। इसके बाद जगताप मोहित से सच उगलवाता है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, मोहित कहता है कि मैंने वही किया, जो मुझे करने के लिए कहा गया। मैं गरीब आदमी हूं और खुद एक्सीडेंट का शिकार हूं। मोहित के सच उगलने के बाद आशका पर उंगलियां उठनी शुरू हो जाती हैं।
लेकिन रजत धर्म और आशका के साथ बैठकर मीटिंग करता है कि हमें किसी भी कीमत पर आशका को बचाना ही होगा। ये बातें सवि सुन लेगी और रजत से नाराज होकर चली जाएगी।
जगताप आशका से पूछेगा कि वो 2 नवंबर की रात कहां थी। इसपर आशका कहेगी कि मैं मॉल गई थी और वहां से मैंने कॉफी पी।
लेकिन जगताप फिर से उसका झूठ पकड़ लेगा। इसपर रजत खड़ा होगा और बोलेगा कि 2 नवंबर की रात मिस आशका मेरे साथ थीं। उसका ये तरीका देख सवि भी हैरान होगी।
NEXT
Explore