Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 October: अक्षरा का होगा बुरा हाल, परेशान हो कर तिलमिलाएगा अभिमन्यु
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आरोही और अक्षरा मिलकर सुजीत को सुनाती हैं।
लेकिन मंजरी आरोही से सवाल करती है कि उसे कोई गलतफहमी तो नहीं हुई, लेकिन अक्षरा कहती है कि आरोही को छोटी बच्ची नहीं है, जिसे गलतफहमी हो।
यहां गलती मर्द की होते हुए भी सवाल लड़कियों से पूछा जाता है और इसी डर की वजह से आरोही ये बताने से भी डर रही थी।
अपने आप को बचाने के लिए सुजीत कहता है कि आरोही नहीं चाहती है कि ये शादी हो, क्योंकि ये खुद अभिमन्यु से शादी करना चाहती है और जब कोई नहीं मिला तो मुझे फंसा रही है।
ये बाद सुनकर अक्षरा भड़क जाती है और सुजीत को दोबारा थप्पड़ मारने की बाद करती है।
महिला सुजीत को धक्का देती और सभी महिलाएं एकजुट होकर सुजीत को बाहर का रास्ता दिखाती है लेकिन आरोही रो पड़ती है क्योंकि उसे लग रहा था कि कोई उसकी बात पर भरोसा नहीं करेगा।
जिसके बाद दोबारा अक्षरा को चक्कर आता है। स्वर्णा अक्षरा का बॉडी चेकअप के करवाती है, जिसकी रिपोर्ट्स शाम को आनी है।
अब संगीत का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। सभी लोग 90 के दशक के गानों पर डांस करते हैं। सबसे पहले स्वर्णा और मनीष डांस करते हैं, जिसके बाद महिमा- आनंद और आरोही और कायरव डांस करते हैं।
अब अक्षरा और अभिमन्यु का डांस भी होने वाला है लेकिन उससे पहले ही अक्षरा अभिमन्यु को बताती है कि चॉकलेट देखकर उल्टी जैसा महसूस होता है।