सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय एक के बाद एक ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि ईशान के लिए आफत बन चुकी है।
सवि की वजह से पहले शांतनु ने भोसले हाउस को छोड़ा अब निशिकांत भी ईशान के परिवार को छोड़ने के लिए तैयार है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आपने देखा, ईशान कॉपी चेक करते समय देखता है कि सवि ने चीटिंग नहीं की है। जल्द ही ईशान को पता चल जाता है कि सवि ने कोई चीटिंग नहीं की है।
धुर्वा की मां ईशान को बताती है कि नकल उसकी बेटी ने की है। ऐसे में ईशान परिवार के सामने धुर्वा की क्लास लगाता है।
ईशान का एक कदम सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में भूचाल लाने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जल्द ही आप देखेंगे, ईशान धुर्वा की वजह से अपने चाचा से भी बहस कर लेगा।
इस दौरान ईशान धुर्वा पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा। ये बात निशिकांत बर्दाश्त नहीं कर पाएगा।
निशिकांत फैसला करेगा कि वो अब भोसले हाउस में नहीं रहेगा। निशिकांत धुर्वा की पढ़ाई पर भी बैन लगा देगा। अक्का साहेब और यशवंत निशिकांत को रोकने की कोशिश करेगा।
यशवंत निशिकांत को याद दिलाएगा कि किस तरह से मां बाप के मरने के बाद उसने अपने भाईयों का ख्याल रखा है। यशवंत की बातें सुनकर निशिकांत इमोशनल हो जाएगा।
निशिकांत घर छोड़ने का फैसला छोड़ देगा। इसी बीच ईशान सवि को लेकर परेशान हो जाएगा। ईशान को समझ नहीं आएगा कि वो किस तरह से सवि से बात करेगा।
अगला दिन होते ही ईशान कॉलेज में मीटिंग बुलाएगा। ईशान सबके सामने ऐलान करेगा कि वो सवि से माफी मांगना चाहता है। ईशान इस बार सवि को कॉलेज से नहीं जाने देगा।