आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, तमाशा यहीं खत्म नहीं होता संजय पोद्दार परिवार को अभिरा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है।
सच सामने आते ही रुही भी अपना बोरिया बिस्तर पैक कर गोएनका हाउस जाने की जिद्द करती है लेकिन दादी सा उसे जाने से मना कर देगी।
रुही मायके ना जा पाए जिसके लिए कावेरी दक्ष को अपने पास रख लेती है।
आगे अरमान अभिरा को समझाता है कि मामले को कोर्ट ना ले जाकर घर में सुलझा लिया जाए।
लेकिन अभिरा ऐसा करने से मना कर देती है और अपने भाई अभीर को इंसाफ दिलाने की ठान लेती है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अभिरा अपने भाई अभीर और अरमान विद्या की तरह से केस लड़ेगा।
अपने ससुराल की चालबाजी को जान रुही अभिरा को बताती है।
पोद्दार फैमली कोर्ट में कहने वाली हैं कि विद्या ने उस दिन गाड़ी चलाई ही नहीं।
अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि परिवार की जिम्मेदारी कैसे अभिरा और अरमान के रिश्ते को बिखेर देगा।
Explore