Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 Jan 2024: अरमान-अभीरा को दादी-सा ने किया घर से बाहर, तो बड़े-नानू हुए हॉस्पिटल में भर्ती...
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रोहित के जाने के बाद रूही की परेशानियां बढ़ जाएंगी। वह पूरी तरह टूट जाएगी। उसे लगेगा कि उसकी वजह से रोहित अब इस दुनिया में नहीं रहा। ऐसे में वह गुमसुम रहने लगेगी।
अभिरा, रूही को हंसाने की कोशिश करेगी। लेकिन, अभिरा की किसी भी बात का रूही पर कोई असर नहीं होगा। एक तरफ, रूही डिप्रेशन में जाने लगेगी। वहीं दूसरी तरफ दादी-सा, रोहित के लिए घर में पूजा का आयोजन करेंगी।
दादी-सा, अभिरा और अरमान को पूजा में बैठने के लिए कहेंगी। वहीं मनीषा को मार्केट से पूजा का सामान लाने का आदेश देंगी।
अभिरा इस पल का फायदा उठाएगी और पूजा का सामान लेने के बहाने रूही को घर से बाहर निकालने की कोशिश करेगी। दादी-सा मान जाएंगी और रूही के साथ अरमान को बाहर भेज देंगी।
जब अरमान, रूही के साथ मार्केट जाएगा तब लोग रूही को गंदी नजरों से देखने लगेंगे। महोल्ले की औरतें बातें करने लगेंगे। वे कहेंगी, 'एक महीना भी नहीं हुआ और पति को खा गई।'
अरमान औरतों की बातें सुन लेगा। वह भड़क जाएगा। वह कहेगा, 'रोहित जिंदा है। रही बात रूही कि तो रूही चाहे सिंदूर लगाए, मंगलसूत्र पहने या फिर शादी का जोड़ा पहनकर घूमे... आपको क्या। प्लीज ये गॉसिप करना बंद कीजिए।'
अगले दिन अभिरा पूजा के लिए तैयार होगी। अरमान, अभिरा को साड़ी में देखकर हैरान रह जाएगा। वह कहेगा, 'तुमने साड़ी क्यों पहनी है?'
अभिरा कहेगी, 'तो क्या जीन्स पहनूं? देखो रोहित के लिए पूजा है और मैं किसी को अपसेट नहीं करना चाहती।' लेकिन, अभिरा से साड़ी बंधेगी नहीं। ऐसे में अरमान, अभिरा की मदद करेगा।