अरमान के इस कदम से खौलेगा अभिरा का खून, देखिए आज के एपिसोड में क्या होने वाला है...

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अरमान को पता चल जाएगा कि कियारा प्रेग्नेंट है और अभीर उसके होने वाले बच्चे का बाप है।
अरमान, अभीर के गाल पर थप्पड़ जड़ देगा।
अरमान को लगेगा कि अभीर ने जानबूझकर कियारा को फंसाया है।
जब ये बात अभिरा को पता चलेगी तब वह अभीर का साथ देगी।
अरमान, अभिरा से नाराज हो जाएगा।
कियारा की वजह से अरमान और अभिरा के बीच एक बार फिर गलतफहमी बढ़ने लगेगा।
अभिरा, अरमान के फैसले पर सवाल उठाएगा।
अभिरा, अरमान से पूछेगी कि उसने उसके भाई पर हाथ कैसे उठाया।