सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, शिवानी और रोहित की लाश देखकर अरमान खूब आंसू बहाता है.
ऐसे में अभिरा अरमान को संभालने की कोशिश करता है. इसी बीच सीरियल में एक और बड़ा ट्विस्ट आया है.
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, रोहित की मौत होते ही कावेरी अरमान को उसके घर लेकर जाएगी.
अरमान के घर वापस आते ही विद्या खुश हो जाएगी. विद्या दावा करेगी कि अब से अरमान ही उसका बेटा है. ये बात सुनकर अरमान इमोशनल हो जाएगा.
अरमान भारी मन के साथ शिवानी और रोहित को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाएगा. वहीं रूही रोहित के जाने का मातम मनाने वाली है.
अंतिम संस्कार के लिए जाते समय रूही गायब हो जाएगी. रूही अपनी जान देने की कोशिश करेगी हालांकि अरमान उसे ऐसा करने नहीं देगा.
शमशान घाट में एक बाबा अभिरा से बात करेगा. इस दौरान ये शख्स अभिरा को बताएगा कि उसकी जिंदगी में अभी एक और तूफान आने वाला है.
रोहित के जाने के बाद रूही और अरमान अपना घर छोड़ने वाले हैं. अरमान और रूही दक्ष के साथ जापान चले जाएंगे और अभिरा अकेली रह जाएगी.
इतना ही नहीं रूही अभिरा को अपा बच्चा देने से भी इनकार कर देगी, रूही को लगेगा कि अरमान ही उसका पति है.
NEXT
अगली खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें