टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, अरमान रात को वायरल वीडियो के कमेंट्स पढ़ते पढ़ते सो जाता है और अगले दिन उठता है तो देखता है कि अभिरा दरवाजे पर ही सो रही थी.
इसके बाद अरमान उसे उठाता है और प्यार से सॉरी बोलता है. फिर इसके बाद अरमान मायरा को डांस क्लास छोड़ता है.
लेकिन मायरा अरमान के जाते ही चुपके से डांस क्लास से बाहर निकल जाती है, दूसरी तरफ अभिरा के खिलाफ फूफा सा खड़े हो जाते हैं.
संजय फूफा सा घरवालों को बताते हैं कि कैसे अभिरा और अरमान की वजह से घर की बदनामी हो रही है.
उन दोनों की वजह से घरवालों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. संजय फूफा सा की इन बातों का जवाब अभिरा देती हैं. वह सीधा उन लोगों को ब्लॉक करने के लिए कह देती है, जो उन्हें वीडियो भेज रहे हैं.
इसके आगे दिखाया जाएगा कि संजय फूफा सा अभिरा को एडवाइज देते हैं कि उसे और अरमान को पब्लिकली माफी मांगनी चाहिए, लेकिन अभिरा साफ मना कर देती है और फूफा सा को जमकर सुनाती है.
अभिरा कहती है कि अगर उसकी और अरमान की गलती होती तो वह 100 बार माफी मांग लेगी, लेकिन ऐसे नहीं.
संजय फूफा सा का साथ विद्या भी देती है और अभिरा को माफी मांगने की सलाह देती है, लेकिन अभिरा विद्या का मुंह बंद करवा देती है.
इसके बाद तान्या आगे आती है और अभिरा से खूब बहस कहती है. तान्या अभिरा पर आरोप लगाती है कि वह और अरमान अपने प्यार की नुमाइश कर रहे थे.
ऐसे में तान्या को पहले मनोज और फिर कियारा करारा जवाब देती है. इस दौरान तान्या काफी भड़क जाती है.
अभिरा के खिलाफ काजल भी खड़ी हो जाती है. काजल साफ कहती है कि उसकी वजह से इज्जत खतरे में पड़ गई है, लेकिन अभिरा अपने सवालों से काजल का भी मुंह बंद कर देती हैं.
इसी वजह से माधव बीच में बोलता है और सबको शांत करवाने की कोशिश करता है. इसी वजह से संजय कावेरी पोद्दार को बीच में खींच लेता है, लेकिन कावेरी संजय को ही सुनाती है.