आजकल के गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण पेशाब से जुड़ी कोई न कोई समस्या होने लगती है.
जिनमे से एक समस्या है रुक-रुक कर बार-बार पेशाब आना. कुछ लोगों को रुक-रुक कर पेशाब आता है यानी खुलकर पेशाब नहीं आता.
रुक-रुक कर पेशाब आना कई बार गलत खानपान के कारण होता है लेकिन यह गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं.
पुरुषों में प्रोस्टेट का बढ़ने की वजह से रुक-रुक कर पेशाब होने की समस्या हो सकती है.
किडनी में इन्फेक्शन के कारण भी रुक-रुक कर यानी खुलकर पेशाब नहीं आता.
रुक-रुक कर पेशाब के साथ दर्द और खून आना एनल फिशर (Anal Fissure) के लक्षण हो सकते हैं.
पेशाब की थैली में पथरी होने पर रुक-रुक कर यानी खुलकर पेशाब नहीं आने की दिक्कत हो सकती है.
रुक-रुक कर पेशाब आना रीढ़ की हड्डी, दिमाग या तंत्रिकाओं से संबंधित कोई समस्या हो सकती है.