टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, मायरा को अपनी एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में जाना होता है.
मायरा परिवार के साथ मिलकर एक कार्ड बनाती है. ये सब देखकर मायरा काफी खुश हो जाती है और मायरा को खुश देख दोनों को काफी शांति मिलती है.
इसके बाद दिखाया जाता है कि मायरा को उसकी दोस्त पार्टी में आने से मना कर देती है और दोस्त की मम्मी कभी फोन न करने के लिए कहती है.
जिस वजह से मायरा भड़क जाती है और अभिरा-अरमान को अपने एनवल डे में नहीं ले जाने का फैसला लेती है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा मायरा के एनवल डे के लिए ड्रेस बनाती है, लेकिन मायरा उसे एनवल डे की गलत तारीख बता देती है और फिर उससे ड्रेस भी लेकर चली जाती है, ताकि वह अपनी मां को अपने स्कूल के एनवल डे पर ना ले जा पाए.
इसके बाद दिखाया जाएगा कि कृष अपने पापा संजय को अभिरा-अरमान के वीडियो के गंदे कमेंट्स पढ़-पढ़कर दिखाएगा और चिल्लाते हुए कहेगा कि उनकी वजह से हमारी इज्जत नीलाम हो रही है.
ये सुनकर संजय उसे चुप करवाता है लेकिन वह उल्टा अपने पिता पर ही भड़कने लगता है क्योंकि वह अभिरा-अरमान का साइड ले लेता है.
दूसरी तरफ विद्या और कावेरी अपने अपने रूम में बार-बार वो वीडियो देखते हैं और उसके कमेंट्स पढ़ते हैं. तब विद्या को माधव रोक लेता है और कावेरी को कियारा समझाती है.
इसके बाद दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान अकेले में थोड़ा वक्त बिताने का फैसला करते हैं और अभिरा बाहर गार्डन में चली जाती है.
लेकिन वहां पर अरमान नहीं आता. अरमान वीडियो के नीचे कॉमेंट्स पढ़ने लग जाता है. ये चीज अभिरा आकर देख लेती है लेकिन कुछ बोल नहीं पाती.
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि संजय फूफा सा और अभिरा के बीच काफी बहस होगी. संजय अभिरा को दुनिया के सामने जाकर माफी मांगने के लिए कहेगा, लेकिन अभिरा माफी मांगने के लिए साफ मना कर देगी.