Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 May 2024: अभिरा की हुई ग्रैंड एंट्री, पौद्दार हाउस में अब बजाएगी अरमान-रूही और दादी-सा की बैंड...
अभिरा की हुई ग्रैंड एंट्री, पौद्दार हाउस में अब बजाएगी अरमान-रूही और दादी-सा की बैंड...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 May 2024: अभिरा की हुई ग्रैंड एंट्री, पौद्दार हाउस में अब बजाएगी अरमान-रूही और दादी-सा की बैंड...
आज ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एपिसोड में आप देखेंगे कि, पब से वापस आने के बाद अरमान, दादी-सा से बात करेगा। वह दादी-सा से कहेगा, 'पता नहीं उस लड़की में किस बात की अकड़ आ गई है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 May 2024: अभिरा की हुई ग्रैंड एंट्री, पौद्दार हाउस में अब बजाएगी अरमान-रूही और दादी-सा की बैंड...
मेरा बस चले तो मैं उस लड़की से बात तक न करूं।' दादी-सा कहेंगी, 'पर तुम्हे उस लड़की से बात करनी होगी क्योंकि तुम्हे उस लड़की को घर वापस लाना है।'
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 May 2024: अभिरा की हुई ग्रैंड एंट्री, पौद्दार हाउस में अब बजाएगी अरमान-रूही और दादी-सा की बैंड...
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, रूही, अरमान और दादी-सा की बातें सुन लेगी। वह अरमान के सामने गिड़गिड़ाएगी और कहेगी, 'अभिरा और तुम्हारी शादी तीन महीने में खत्म होने वाली है।
प्लीज अभिरा को वापस मत लाओ। अगर अभिरा वापस आ गई तो हम दोनों फिर से साथ नहीं होंगे।' प्रोमो में ये नहीं दिखाया जाता है कि अरमान, रूही की इस बात का क्या जवाब देता है और न ही ये पता चल पाता है कि अरमान, अभिरा को लेने जाता है या नहीं।
किंतु ये जरूर दिखाया जाता है कि अभिरा पौद्दार हाउस वापस आ जाती है। अभिरा, दादी-सा के पैर पकड़ लेती है। वह दादी-सा से माफी मांगती है और कहती है, 'दादी-सा मुझे अपनी गलती का एहसास हो गया है दादी-सा।
दादी-सा मैं समझ गई हूं कि शादी कोई मजाक नहीं होती है। शादी तो सात जन्मों का रिश्ता होता है। मैं अरमान के साथ ये सात जन्मों का रिश्ता निभाने के लिए तैयार हूं दादी-सा।' अभिरा की बातें सुनकर दादी-सा, अरमान और रूही हैरान रह जाते हैं।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभिरा जल्द ही पौद्दार हाउस में वापसी करने वाली है। जी हां, अभिरा पौद्दार हाउस में ग्रैंड एंट्री मारेगी। अभिरा के स्वागत में ढोल बजेंगे और वह पालकी में सवार होकर घर के अंदर प्रवेश करेगी।
बता दें, ये एंट्री कोई और नहीं बल्कि खुद अभिरा ही प्लान करेगी। अभिरा की एंट्री देख पूरा परिवार हैरान रह जाएगा। उनके पास अभिरा का खुले दिल से स्वागत करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा।