ये रिश्ता क्या कहलाता है 4 जुलाई 2023 सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा की अभिमन्यु अक्षरा की हालत देख परेशान होने लगता है।
इसी दौरान आरोही अभिमन्यु का आकर मुंह मीठा कराती है, क्यूंकि वो केस जीत जाता है।
अभिमन्यु य देख कहता है कि बेशक में ये केस जीता हूं, लेकिन ये उन लोगों के लिए जवाब है मेरा जो सोचते थे की में अबीर की परवरिश नहीं कर सकता हूं।
में इस गिल्ट में नहीं हूँ कि सही किया या गलत, मैं अब कानूनी अबीट का पिता हूं, मेरा हक है उस पर।
इस बात को सुन आरोही कहती है कि खुश हो तो खुश दिख क्यों नहीं रहे हो। अभिमन्यु कहता है कि मैं किसी से कुछ छीनना नहीं चाहता था, लेकिन ऐसा हुआ। में अक्षरा और शर्मा जी का दर्द नहीं देख पा रहा हूँ।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अबीर अक्षरा और अभिनव का घर में स्वागत करता है।
लेकिन वो दोनों के बने चेहरे को पढ़ लेता है और केस के बारे में पूछता है।
घरवाले उसे बताते हैं कि अक्षरा ओर अभिनव ये केस हार गए हैं और उसे अपने रियल वाले पापा के पास रहना पड़ेगा।
इस बात को सुन अबीर अपने आप को कमरें में बंद कर लेता है। इसी दौरान अबीर को शांत करने के लिए अक्षरा उसे लोटी सुनाती है।