बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि भवानी, सवि के लिए लड़के वालों को घर बुला लेती है। दूसरी तरफ ईशान के घर पर तमाशा होता है। वहीं, गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyaar ) के अपकमिंग एपिसोड सवि अपने एक कदम से भवानी को परेशानी में डाल देगी।