Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: लड़केवालों के आने से पहले घर से गायब होगी सवि, आने वाला है ये ट्विस्ट
Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Written Update: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी पूरी तरह बदल गई है। लीप के बाद सीरियल में सवि और ईशान लीड रोल में हैं। ये किरदार भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा निभा रहे हैं।
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: लड़केवालों के आने से पहले घर से गायब होगी सवि, आने वाला है ये ट्विस्ट
बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि भवानी, सवि के लिए लड़के वालों को घर बुला लेती है। दूसरी तरफ ईशान के घर पर तमाशा होता है। वहीं, गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyaar ) के अपकमिंग एपिसोड सवि अपने एक कदम से भवानी को परेशानी में डाल देगी।
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: लड़केवालों के आने से पहले घर से गायब होगी सवि, आने वाला है ये ट्विस्ट
'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि सवि को एक घंटे में एग्जाम देने नागपुर के लिए निकलना होगा।
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: लड़केवालों के आने से पहले घर से गायब होगी सवि, आने वाला है ये ट्विस्ट
इस दौरान सवि अपनी मां की तस्वीर से बात करते हुए कहती है, 'आज आपकी बेटी आपकी ही तरह अपने सपने पूरे करने जा रही है।' भवानी लड़के वालों के लिए तैयारियों में जुटी होगी। वह अश्विनी को कई सारे काम पकड़ाएगी।
इसके बाद वह सीधा सवि का कमरे में पहुंच जाएगी और बोलेगी, 'कहां जाने की तैयारी हो रही है। कहीं मत जाना। जब तक लड़के वाले देख नहीं लेते। तब तक तुम मेरी नजरों के सामने रहना।' इसके बाद भवानी सवि का खाना बनाने का बोलकर साथ ले जाती है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि सवि जब किचन में खाना बना रही होगी, तभी उसे उसकी टीचर का फोन आ जाएगा और वह जल्द से जल्द पहुंचने की बात करेगी।
इस दौरान भवानी चव्हाण भी किचन में आकर खड़ी हो जाएगी और सवि पर नजर रखने की बात करेगी। हालांकि, सवि मंदिर जाना का बहाना बोलकर घर से निकले की कोशिश करेगी, लेकिन भवानी उसे रोककर खुद चली जाएगी। तभी सवि भी घर से बाहर भाग जाएगी।
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे देखने के लिए मिलेगा कि सवि अपनी मैम को फोन करके बोल देगी कि मैं निकल गई हूं।
आपको रास्ते में मिलती है। सवि की स्कूटी आधे रास्ते में बंद हो जाएगी। इस मौके पर उसे कोई बस भी नहीं मिलती, जिस वजह से वह बहुत परेशानी होती है।