टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा नैतिक को याद करेगी और फिर डांस के जरिए उनकी कहानी को बताएगी. अरमान अभिरा के इस मौके पर पूरा साथ देगा. इसके बाद अभिरा और अरमान, नायरा और कार्तिक के लिए परफॉर्म करेंगे.
अभिरा और अरमान की परफॉर्मेंस पोद्दार परिवार को काफी पसंद आएगी. इतना ही नहीं, हर कोई उन दोनों की कहानी को भी पसंद करेगा.
इसके बाद अभिरा अपनी मां अक्षरा को याद करेगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी. तान्या अभिरा की मां अक्षरा के खिलाफ बातें बोल देंगी. वह बोलेगी कि अक्षरा की मां भी अमीर थी तो गरीबी का नाटक क्यों... ये सुनकर अभिरा भड़क जाएगी और अक्षरा को खूब सुनाएगी.
वह घरवालों को बताएगी कि कैसे उसकी मां अक्षरा पहले आरोही से रिश्ता सुधारने में लगी और फिर सबसे अलग हो गई.
अबीर भी उठता है और अपनी मां को याद करता है. वह बताता है कि कैसे अक्षरा को पहले अभिमन्यु ने छोड़ा और अभिनव उसे छोड़कर चला गया.
अक्षरा जिंदगी भर अकेली रही. अक्षरा को याद करके अभिरा और अबीर के आंसू रुकते नहीं है और फिर उसे याद आता है कि उसका परिवार भी टूटने वाला है.
इस बीच ये भी दिखाया जाता है कि अभिरा की बहस फूफा सा से हो जाती है. फूफा सा बच्चों को सिर्फ पिता के नाम से जानने वाली बात का समर्थन करते हैं.
दादी सा भी अभिरा का सपोर्ट करती है और सवाल करती है कि जब बच्चा पैदा करने से लेकर पालना तक मां के हिस्से में आता है तो नाम पिता का क्यों..
शो में आगे दिखाया जाएगा कि मायरा अभिरा को शांत करवाती है और उसे दिलासा देती है कि उसका परिवार एक होगा. इस मौके पर विद्या और कावेरी की फिर से बहस हो जाती है और ये सब देखकर अभिरा वहां से भाग जाती है.
इसके बाद कहानी में दिखाया जाएगा कि अभिरा को रोता देख अरमान, दादी सा और मां को खूब सुनाता है. उन लोगों ने अभिरा की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. दूसरी तरफ अभिरा कमरे में खूब रोती है और तब अरमान जाकर उसे संभालता है.