Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 Dec 2023: गोयनका परिवार से अभीरा के रिश्ते का होगा पर्दाफाश? तो रोहित को मरा...

नया प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अभिरा और मनीष जी एकांत में बैठे बातें कर रहे होते हैं जब अभिरा कहेगी, "इस घर में लोग हर चीज का ब्लेम मुझ पर ही डालते रहते हैं। कि मैंने ही कुछ किया होगा।"
मनीष जी उसे समझाएंगे कि कई बार हमें गलती किए बिना भी भुगतना पड़ता है... जैसे गोयनका परिवार की बेटियों को भुगतना पड़ा। इस पर अभिरा कहेगी, "फिर तो परनानू मैं और मम्मी भी गोयनका परिवार की ही बेटियां होंगी।" मनीष जी अभिरा की यह बात सुनकर सन्न रह जाएंगे।
इसके अलावा रूही मौका मिलने पर जाकर अरमान से बातचीत करेगी। गार्डन में रूही अरमान से कहेगी, "अरमान मुझे लगता है कि रोहित को हमारे बारे में पता चल गया है। इसीलिए वो चला गया है।
कांच टूटने की आवाज आती है अरमान, दिल टूटने की आवाज नहीं आती। वो तो बस टूट जाता है।" रूही की बात सुनकर अरमान सोच में पड़ जाएगा, लेकिन क्या वह अपनी गलती को ठीक करने के लिए कुछ करेगा? क्या वो जाकर अभिरा से माफी मांगेगा?
रोहित अभी अगले कुछ वक्त तक सीरियल में नजर नहीं आएगा। वह गायब हो जाएगा और इसी वजह से पोद्दार परिवार के लोग यह मान लेंगे कि शायद वह मर चुका है।
कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब चीजों के नॉर्मल होने के बाद रोहित फिर एक बार वापस आ जाएगा। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शिवम के ट्रैक को जान बूझकर होल्ड पर डाला गया है। रोहित की वापसी तब होगी जब अरमान और अभिरा एक दूसरे के करीब आने लगेंगे और रूही की जलन बढ़ने लगेगी।
जानकारी के मुताबिक शिवम खजूरिया जो कि रोहित का किरदार निभा रहे हैं, वो कुछ वक्त तक सीरियल से ब्रेक लेंगे और फिर बिलकुल अलग अंदाज में वापसी करेंगे। रोहित जो कि अपने भाई के लिए जान तक देने को तैयार रहता है वो अपने भाई के बारे में अपना नजरिया बदल लेगा और दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगेंगे।
जहां रूही अपना फायदा देखेगी वहीं अभिरा फिर एक बार चीजों को ठीक करने की कोशिश करेगी। पोद्दार परिवार क्या अभिरा के बारे में अपना नजरिया बदल पाएगा? यह तो वक्त के साथ ही पता चलेगा।