Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 Sep : कबाब में हड्डी बनेगा अक्षरा अभिमन्यु की जिंदगी में अभीर, आएगा ये मसालेदार ट्विस्ट
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिमन्यु की शादी से पहले गणेश पूजा होगी, जिसमें भी विघ्न आ जाएगा। अक्षरा जो गणपति की मूर्ति बनाएगी, उसकी सूंड टेड़ी होगी।
यह चीज मंजरी देख लेगी और इस वजह से गणपति पूजा रुक जाएगी। तब मंजरी अक्षरा को बोलने लगेगी।
ऐसे में अबीर आगे आएगा और वह बताएगा कि मूर्ति उसकी वजह से खराब हुई है, लेकिन अक्षरा सब ठीक करेगी, जिसके बाद पूजा शुरू होगी।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि मंजरी के घर पर उसके भाई और भाभी आएंगे। तब उनका सब शानदार अंदाज में स्वागत करेंगे।
इसके बाद अभिमन्यु गोयनका हाउस अबीर से मिलने आता है। तभी रूम में अक्षरा अपना मुंह ढक कर सो रही होती है और अभि अक्षु को अबीर समझ लेता है।
वह प्यार से उसे कंथे पर हाथ फेरता है और फिर उसे आई लव यू बोलकर किस करने ही वाला होता है, तभी अक्षरा अपने मुंह के ऊपर से चादर हटा देती है। इस दौरान अबीर भी रूम में आ जाता है, जिसे देख अभिमन्यु गिर जाता है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अक्षरा और अभिमन्यु मंदिर जाते हैं। यहां पर वह शादीशुदा कपल को देख अपने पुराने दिन याद करने लगते हैं।
वहीं, पूजा के बाद दोनों कुछ वादे भी करते हैं, जो वह शादी के बाद निभाने वाले हैं।
इसके बाद जैसे ही अक्षरा और अभिमन्यु घर आते हैं, तो वह रास्ते में अपने पुराने दिनों को याद करते हैं। दोनों को अपनी डेटिंग लाइफ याद आती है।