टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, काजल अपने दोनों भाई के साथ भाईदूज मनाती है. इस दौरान वह दोनों भाई के साथ मस्ती मजाक करती है और ये सीन देखकर अरमान और अभिरा काफी ज्यादा खुश होते हैं.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि भाईदूज में हो रहे मस्ती मजाक से विद्या और तान्या खुद को दूर रखती है. वह अपनी अपनी परेशानियों की वजह से साइड खड़ी रहती है और ये चीज अरमान-अरमान नोटिस कर लेते हैं. वह फैसला लेते हैं कि जल्द ही इन दोनों को भी परिवार में शामिल कर लेंगे.
इसके बाद कहानी में दिखाया जाएगा कि कावेरी पोद्दार सभी को तोहफा देती है. इस दौरान वह तान्या को 50 लाख की गाड़ी देती है और अभिरा को वो जमीन देती है, जिसे संजय तान्या को देने की शिफारिश एक रात पहले ही कावेरी पोद्दार से कर चुका होता है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा का गिफ्ट देखकर संजय भड़क जाता है और कावेरी पोद्दार से बहस करने लगते हैं और फिर तान्या शुरू हो जाती है.
वह गिफ्ट को भीख का नाम दे देती है. इतना ही नहीं, वह कावेरी पोद्दार से खूब जुबान लड़ाती है, जिस वजह से कावेरी खूब सुनाती है.
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि बहस के बीच अरमान के फोन पर एक वीडियो आता है, जो अरमान और अभिरा के प्राइवेट मोमेंट से जुड़ा होता है.
ये वीडियो फेक होता है, जिसे अरमान समझ जाता है और अरमान तुरंत अपने दोस्त की मदद लेकर वीडियो हटाने के लिए कहता है.
अब कहानी में ट्विस्ट आएगा. अरमान वायरल वीडियो के बारे में अभिरा को बताएगा. अभिरा वीडियो देखते ही घबरा जाएगी और जल्दी से उसे बंद करने के लिए कहेगी. इतना ही नहीं. अभिरा अरमान से वीडियो फटाफट डिलीट करवाने के लिए कहेगी.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान का दोस्त वो वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा देगा.
लेकिन वीडियो को पूरी तरह नहीं हटाया जाएगा. इतना ही नहीं, वह ऐसा कर पाने से साफ इनकार कर देगा. इस वजह से अभिरा और अरमान को काफी टेंशन होगी.