पेशाब में होने वाले बदलाव से व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का हाल जान जान सकता है.
आपने देखा होगा कभी कभी पेशाब में झाग आता है, कभी-कभी पेशाब में हल्का झाग तो सामान्य है लेकिन यह लगातार हो तो बीमारी के संकेत हो सकते हैं.
यूरिन में झाग दिखने के साथ यूरिन का रंग गाढ़ा या पीला होना और पेशाब करने में समस्या होने किडनी के बीमारी के संकेत हो सकते हैं.
झागदार यूरिन हाई ब्लड प्रेशर का संकेत हो सकता है.
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) की वजह से भी यह हो सकता है.
ब्लड में शुगर का स्तर हाई होने से किडनी पर असर पड़ता है जिससे यूरिन में झाग दिख सकता है.
शरीर में पानी की कमी होने से भी यूरिन में झाग होता है.
ज्यादा प्रोटीन इनटेक भी पेशाब में झाग बनने के कारण है.