टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में शुरू के एपिसोड में देखने को मिलता है कि नीरज अपने परिवार समेट पोद्दार हाउस आता है।

चारु की होने वाली सास सभी परिवारवालों के साथ-साथ अरमान को नारियल देती है जो वो नीरज के सिर पर फोड़ देता है।
यह देख हर कोई दंग रह जाता है कि अरमान ने ऐसा क्यूं किया।
अरमान सभी को बताता है कि कैसे नीरज ने चारु संग गंदा काम किया प्यार की आड़ में लेकिन संजय इन सब में भी नीरज और उसके परिवार का साथ देता है।
संजय गुस्से में इतना चूर हो जाता है कि वो अरमान को घर का सौतेला बेटा बताता है।
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि चारु से सच पूछने पर भी वह चुप रहती है लेकिन पोद्दार खानदान नारियल फोड़ इस रिश्ते को तोड़ने की बात करते हैं।
संजय फिर एक बार चारु से पूछता है कि यह शादी करना चाहती है या नहीं लेकिन वो कोई जवाब ना देकर हां भर देती है।
प्रीकैप में देखने को मिला कि नीरज रुही और अभिरा के कमरें में आग लगा देगा।
इसी दौरान अरमान वहाँ पहुंच जाएगा और अभिरा को छोड़ रुही और उसके बच्चे को आग से बाहर निकाल लेगा।
NEXT
Explore