हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "झनक" में आज 29 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फूल ऑफ ड्रामा होने वाला है।

आज टीवी सीरियल "झनक" में आप देखेंगे कि, घर में झनक के नाम की पूजा हो रही है।
जिसमें अनिरुद्ध आता है और पंडित जी को झनक के बारे में बताया है।
पहले तो अनिरुद्ध पूजा में शामिल होने से मना कर देता है।
लेकिन जब आदित्य उसे समझता है कि तुम्हें पूजा करनी चाहिए तब अनिरुद्ध वहां जाता है।
जब पंडित जी अनिरुद्ध से झनक का नाम बॉस बताता है और उसकी जाती गौतम कहता है। ये सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है।
आदित्य अनिरुद्ध से कहता है कि बृजभूषण कोलकाता आ रहा है। वह किसी नूतन को लॉन्च करेगा, क्या तुम मेरे साथ चलोगे। अनिरुद्ध मना कर देता है।
अब अनिरुद्ध झनक को न्याय दिलाने के लिए पूरे परिवार से लड़ पड़ेगा।
अनिरुद्ध की बात सुनकर अर्शी को गुस्सा आ जाएगा। वह सबसे कहेगी कि आप ये सब देखकर भी चाहते हैं कि मैं अनिरुद्ध के साथ रहू।
NEXT
Explore