आज टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के शुरुआत में देखने को मिलता है कि अरमान चारु के ऑफिस और पार्किंग की सीसीटीवी फुटेज निकलवाता है।

लेकिन कुछ हाथ नहीं लगता। इस बीच अस्पताल से अबॉर्शन के लिए फोन आता है लेकिन अभिरा यह करने से मना कर देती है।
और अरमान को समझाती है कि हमें इस समय चारु का साथ देना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ दादी के हाथ अभिरा कि प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट हाथ लग जाती है।
लेकिन देखने से पहले ही वो हवा के कारण उड़ जाती है।
राजन शाही के सीरियल में आगे देखने को मिलता है कि चारु के ना कहने पर भी नीरज उसे जबरदस्ती किस करता है जिससे उसकी रूह कांप जाती है।
आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा नीरज को बदसलूकखी के लिए थप्पड़ मारती है।
सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि रुही के आगे अभिरा की प्रेग्नेंसी का सच सामने आ जाता है।
और वो सोनोग्राफी रिपोर्ट देख लेती है। वहीं कमरें के बाहर गुस्से से भरा हुआ नीरज यह सुन लेता है और आग लगा देता है ताकि दोनों बहने मर जाएं।
NEXT
Explore