सीरियल में, अबीर घर पर खाना पीना सब छोड़कर बैठा होता है और ये चीज अभिरा बर्दाश्त नहीं कर पाती.
इसी वजह से वह आधी रात को अरमान से मिलने चली जाती है और उसके रूम में घुस जाती है. पहले तो अरमान सोचता है कि वह सपना देख रहा है.
लेकिन फिर अभिरा को महसूस होता है कि अभिरा सच में है. तभी दादी सा की आवाज आती है, तो अभिरा और अरमान एक कंबल में छुप जाते हैं.
इसके बाद अभिरा अरमान से नाराज होकर चारू के रूम में चली जाती है.
अगले दिन अभिरा चारू से पार्क में मिलती है, जहां वह अबीर और चारू की मुलाकात करवाती है.
आगे देखेगे कि, पार्क में अरमान भी पहुंच जाता है और अभिरा को सुनाने लगता है, लेकिन अभिरा उसे शांत कर देती है.
दूसरी तरफ अबीर और चारू एक दूसरे से बात करते हैं और अबीर चारू से सच बोलने के लिए कहता है, लेकिन चारू अबीर का रिश्ता ठुकरा देती है.
वह अबीर को प्यार के लिए साफ इनकार कर देती है, जिस वजह से अबीर का दिल टूट जाता है.
इसी मौके पर अभिरा को अस्पताल से फोन आ जाता है, जहां पर वह पहली बार अरमान की असली मां से मिलती है.
Explore