सीरियल में, वकील अभिरा की मदत करने से मना कर देगा। क्यूंकी अरमान ने अभिरा पर एक गंभीर आरोप लगाया था जिसके चलते उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया।
इस बीच खिड़की कूदकर अरमान अभिरा से मिलने आएगा। दोनों के बीच खट्टी मिट्ठी बात होती है, हालांकि ये अभिरा का एक सपना होता है।
अगले दिन अभिरा रूप से मिलने उसके घर जाती है और दोनों के बीच प्यार भरी नोंक झोंक होती है।
वहीं दूसरी तरफ विद्या अरमान के साथ मंदिर जाती है तभी उसकी साड़ी का पल्लू गाड़ी के दरवाजे में अटक जाता है।
अभिरा विद्या की मदत करने के लिए रूप को भेजती है। रूप जैसे ही मदत करने लगता है अरमान उसे ताने देकर भगा देते हैं।
वहीं रूप के ऊपर कबूतर बीट कर देगा, ऐसे में अभिरा उसके करीब आकार कपड़े साफ करती है।
आगे देखेगे कि, यह देख विद्या को गलतफहमी होती है कि तलाक के बिना ही अभिरा ने रूप संग चक्कर चला लिया है।
विद्या सिर्फ यही नहीं रुकती वो अभिरा की इज्जत पर उंगली उठाते हुए उसे बचलन तक कह देगी। धोखे से अभिरा चारु को अभीर से मिलने बुलाती है।
गुस्से में अरमान अभिरा को सुनाने लगता है कि तभी वो उसे बताती है कि चारु अभीर से बेइंतेहा मोहब्बत करती है लेकिन घरवालों से डर से बता नहीं पा रही।
सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट की बात करें तो रूप को अभिरा से प्यार हो जाएगा। इसी के साथ अरमान को अपनी असली मां के बारे में पता चलेगा।
Explore