Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 August 2023 : अक्षरा पर भड़केगी मुस्कान, खत्म होगा कायरव से रिश्ता...
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु अभीर के पेपर तक घर पर ही रुकने वाला है। मुस्कान को छोड़कर घर के बाकी सभी लोग इस बात पर राजी हो जाते हैं।
अभिमन्यु अक्षरा की काम में मदद करता है और मुस्कान को लगता है कि अभिमन्यु से पता नहीं सभी का क्या जादू कर दिया है,जो उसे घर में रहने दिया। जिसके बाद सभी लोग खाने की टेबल पर मिलते हैं और अभिमन्यु से गलती से अभिनव की फोटो गिर जाती है।
अब मुस्कान को मौका मिल गया है अभिमन्यु पर भड़ास निकालने का। वो कहती है कि पहले ही मेरे भाई जी को मार चुके हो, अब उनकी आखिरी निशानी और यादें भी मिटाना चाहते हो।
अक्षरा मुस्कान को शांत रखने के लिए कहती है लेकिन मुस्कान उलटा अक्षरा को भी सुना देती है कि आपके लिए आसान होगा कुछ ही दिनों में अपने पति को भुलाना, लेकिन मेरे लिए मेरे भाईजी सब कुछ थे।
अक्षरा कहती है कि अभिनव जी आप ही हमारे बीच है लेकिन तुम उनका नाम लेकर हद पार कर रही हो। लेकिन मुस्कान रुकने वाली नहीं है और वो अक्षरा पर गलत इल्जाम लगाती है..। आखिर में कायरव ही मुस्कान को टोकता है।
कायरव कहता है कि अपने दिमाग की गंदगी को यहां मत निकालो। हम में से कोई भी अभिनव को नहीं भूला है।
वो अपनी शादी को ही गलत कहता है। अब मुस्कान कसौली जाने का फैसला लेती है और कायरव भी उसे जाने से नहीं रोकता है। अब सुरेखा इल्जाम लगाती है कि ये घर में सब कुछ अभिमन्यु के आने से हो रहा है।
वो यहां से चले जाना चाहिए। अभिमन्यु कहता है कि वो अब वापस चला जाएगा। अब मुस्कान को अक्षरा समझाती है कि उसके जाने से घर टूट जाएगा। वो कहती है कि मैं अपने प्यार अभिनव को खो चुकी हूं लेकिन तुम्हारे पास सबकुछ है।