Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 30 August 2023: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है। सवि ने लाख पापड़ बेलकर कॉलेज में एडमीशन तो ले लिया है। हालांकि सवि को अब तक भी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में पढ़ते हुए नहीं देखा गया है।
सवि तो बस पढ़ाई के नाम पर पूरा दिन ईशान को लेक्चर देती रहती है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि गणेश उत्सव की तैयारी करती है। इस दौरान आयुष पंडाल में आग लगा देता है।
ईशान और सवि मिलकर आग भुजाते हैं। आग भुजाते समय ईशान सवि की बाहों में जा गिरता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और नया ड्रामा शुरू होने वाला है।
गणेश उत्सव से ठीक पहले ईशा ईशान के कॉलेज पहुंच जाएगी।
यहां पर ईशा को पता चलेगा कि यशवंत घोटाला कर रहा है। ऐसे में ईशा यशवंत के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी करेगा।
यशवंत के गुंडे ईशा पर हमला कर देंगे। ईशान सही समय पर आकर ईशा को बचा लेगा। हालांकि ईशा को बचाने के चक्कर में ईशान को गोली लग जाएगी।
सवि की वजह से ईशान की जान बच जाएगी। जिसके बाद ईशान अपनी मां के करीब आने लगेगा। ईशान को एहसास होगा कि परिवार के लोग उसे सालों से बेवकूफ बना रहे हैं।
ऐसे में अक्का साहेब ईशान के कानों में फिर से जहर घोलने की कोशिश करेगी। हालांकि इस बार सवि ऐसा नहीं होने देगी। जिसके बाद जल्द ही सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ईशान और सवि की लव स्टोरी का आगाज होगा।