टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, पोद्दार हाउस के बाहर लोग अरमान अभिरा को बेइज्जत करने के लिए गलत गलत बातें लिख देते हैं.
जिसे मिलकर पूरा परिवार साफ करने में लग जाता है. तभी अरमान अभिरा अपने साथ मायरा को लेकर आ जाते हैं और सब कुछ देखकर हैरान रह जाते हैं.
इस वजह से अभिरा मायरा को आंखें बंद करके कार से नीचे उतारती है और उसके साथ एक गेम खेलने का बहाने करके घर के अंदर लेकर जाते हैं. ये सब कुछ देखकर परिवार के सारे लोग इमोशनल हो जाते हैं.
इसके बाद देखा जाएगा कि अरमान अभिरा अगले दिन मायरा को खूश करने के लिए गोल गप्पे का कॉम्पिटिशन रखते हैं, लेकिन इसके लिए घरवाले मिलकर गोल गप्पे बनाते हैं. ये चीज देखकर मायरा खुश हो जाती है.
इस मौके पर अभिरा पूरे घर से एक विनती करेगी. अभिरा सभी लोगों को एक लंबा चौड़ा भाषण देकर फोन रखने के लिए कहती है.
सब लोग मान जाते हैं, लेकिन तान्या और कृष नहीं मानते, लेकिन वे दोनों भी किसी तरह फोन रख देतै हैं.
आगे दिखाया जाएगा कि तान्या एक बिजनेस डील करेगी, लेकिन ये वही लोग होंगे, जिन्होंने अरमान और अभिरा का फेक वीडियो बनाया है.
तान्या उन लोगों की डील को लॉक कर लेगी और अभिरा भी उसे देख लेगी, लेकिन उसे नहीं पता चलेगा कि तान्या उन्हीं लड़कों के साथ डील करने वाली है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि दादी सा गोल गप्पे कॉम्पिटिशन को शुरू करवाएगी, जिसमें मायरा जीत जाएगी. लेकिन फूफा सा भी उन्हें कड़ी टक्कर देंगे. वह अपनी थाली में सिर्फ एक ही गोल गप्पा छोड़ते हैं.
कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा और फूफा सा के बीच काफी सारा ड्रामा होगा. अभिरा और फूफा सा के बीच काफी बहस होगी, जिस वजह से घर में ड्रामा होगा.