टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आप देखेंगे कि, बड़े पापा यानी मनीष गोयनका की तरफ से आया हुआ एक गिफ्ट अभिरा को अबीर देता है. और अबीर उसे बताता है कि वह जापान जा रहा है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा अपने बड़े पापा से मिला हुआ गिफ्ट खोलेगी, जो एक फैमिली ट्री होगा. इस ट्री में अक्षरा और नैतिक से लेकर सभी लोगों की फोटोज लगी होती है.
अभिरा वो लेटर पढ़कर काफी इमोशनल होगी, लेकिन अभिरा परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने का फैसला लेगी.
पोद्दार परिवार के सभी लोगों को एक मैसेज करेगी. ये पढ़कर सब लोग डर जाएंगे. और सब लोग भागकर गोयनका हाउस आ जाते है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान और बाकी सब लोग देखेंगे कि गोयनका हाउस में काफी सजावट हो रखी है और अभिरा भी बिल्कुल ठीक है.
इस वजह से सब लोग भड़क जाते हैं और उससे पूछते हैं कि उनसे इतनी अर्जेंट में सब लोगों को यहां क्यों बुलाया है.
आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा पोद्दार परिवार के सामने अक्षरा की लैगेसी के बारे में बताती है, जिसमें वह परिवार को साथ रखती है. अभिरा चाहती है कि पोद्दार परिवार टूट रहा है लेकिन सिर्फ एक दिन सब लोग साथ रहे, लेकिन कोई भी इस बात को नहीं मानता.
अभिरा परिवार के आगे मिन्नतें करती हुई नजर आएंगी और अरमान भी उसका साथ देगा. हालांकि, परिवार के लोग इस बात को बहुत मुश्किल से ही सही लेकिन मान जाएंगे.
वह लोग अभिरा की बातों में आएंगे और एक दिन साथ मिलकर अक्षरा की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए मान जाएंगे.
अभिरा और पोद्दार परिवार के सभी लोग तैयार होकर बैठेंगे. इस दौरान अभिरा सभी लोगों को अक्षरा और नैतिक के बारे में बताएगी. उन्हें समझाएगी कि कैसे अक्षरा और नैतिक ने अरेंज मैरिज करके अपनी प्यार भरी जिंदगी की शुरुआत की थी.