टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, अभीर जापान चला जाएगा और अभिरा वीडियो कॉल पर उससे बात करेगी. इस दौरान मायरा और अभिरा उसे एक लिस्ट देगी, जिसमें कई ऐसी चीजें लिखी होती हैं जो वे दोनों मिलकर अबीर से मांगती हैं.
दूसरी तरफ तान्या इस मौके पर अपने भाई अंशूमन को याद करती है और खूब रोती है. वह अंशूमन की तस्वीर की आरती करती है.
तभी वहां पर अरमान आ जाता है और उसे अपना भाई मानने के लिए कहता है. हालांकि, तान्या भड़क जाती है और उसे खूब सुनाती है.
आगे देखने के लिए मिलेगा कि वहां पर अभिरा आ जाएगी और उसे देखकर तान्या वहां से चली जाएगी. इसके बाद अरमान महसूस करेगा कि उसने तान्या को नाराज कर दिया है. इसके बाद घर में भाईदूज का सेलिब्रेशन बड़े ही शानदार अंदाज में शुरू होगा.
शो में दिखाया जाएगा कि चारू और कृष मिलकर अच्छी तैयारी करेंगे. सभी लोग अलग अलग गाने के साथ गाना गाएंगे.
सबसे पहले मायरा गाना गाएगी और सब खुश होंगे. इसके बाद अरमान, कियारा और कृष के साथ गाना गाएगा. तीनों को साथ देखकर पूरा परिवार खुश होगा.
इसके बाद दादी सा यानी कावेरी पोद्दार परफॉर्म करेगी. इस मौके पर अरमान अपने साथ अभिरा, कियारा और कृष के साथ अपनी स्पेशल जगह पर लेकर जाता है.
वहां पर जाकर अभिरा और अरमान दोनों ही काफी इमोशनल हो जाएंगे. अभिरा मायरा को अरमान के स्पेशल बेंच के बारे में भी बताती है.
इस मौके पर अरमान रोहित और चारू को खूब याद करता है और उस बैंच पर उन दोनों का नाम लिखने का फैसला करता है.
इस मौके पर अरमान और अभिरा के साथ कृष और कियारा इमोशनल हो जाते हैं. इस मोमेंट को अभिरा कैमरे में कैद कर लेती है. मायरा भी यहां पर बीएसपी का नाम लिखते हैं.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि मायरा बीएसपी का नाम बैंच पर लिखती है और फिर सभी घर आ जाते हैं. यहां पर सभी बहनें अपने भाई के भाई दूज करते हैं.
इस बीच मायरा दादी सा से कई सारे सवाल करते हैं. राखी और भाई दूज के बारे में सवाल करती है. दूसरी तरफ अरमान-कृष अपनी बहन कियारा को गिफ्ट देते हैं.