टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, अनुपमा परिवार के झगड़े को भुलाकर घर से बाहर निकल जाएगी.
ऐसे में शाह परिवार के लोग अनुपमा को रोकने की कोशिश करेंगे. हालांकि अनुपमा सबको नजरअंदाज करेगी.
पराग ऐलान करेगा कि कोई भी अनुपमा को मुंबई जाने से नहीं रोकेगा. पराग दावा करेगा कि इस बार परिवार के इस झगड़े को वो खुद ही सुलझाने वाला है.
पराग वसुंधरा को भी मनमानी नहीं करने देगा. वसुंधरा गुस्से में ऐलान करेगी कि वो अब परी को अपने घर में नहीं घुसने देगी.
वसुंधरा दावा करेगी कि पर ने घर छोड़कर उसके परिवार की नाक कटवा दी है और अब उसके घर में परी के लिए कोई जगह नहीं है.
ईशानी जल्द ही राजा को ब्लैकमेल करने की कोशिश करेगी. हालांकि ईशानी को ये हीं पता होगा कि राजा पहले से ही सब कुछ जानता है. राजा ईशानी को नजरअंदाज करने वाला है.
राजा के तेवर देखकर ईशानी का दिमाग खराब होने वाला है. वहीं परिवार को अपने कदमों में लाने के लिए ईशानी सुसाइड करने की कोशिश करने वाली है. ऐसा होते ही घर में हंगामा मच जाएगा.
अनुपमा मुंबई वापस जाने से साफ कर देगी. परिवार के कहने पर अनुपमा अपने सपने भुलाने वाली है. अनुपमा अपने परिवार के साथ कोठारी परिवार जाएगी जहां पर पहले से ही हंगामा मचा हुआ है.
अनुपमा को कोठारी हाउस में जाते ही पता चलेगा कि ईशानी ने किसी की मदद से अपनी और राजा की तस्वीर को बनाया है. असल जिंदगी में राजा और ईशानी का कोई लेना देना नहीं है. ये बात जानकर परी चैन की सांस लेगी.