सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर के गायब होने से बिरला हाउस में सब परेशान हैं, कि तभी कायरव और मुस्कान वहां आते हैं।
कायरव और मुस्कान अभिमन्यु और मंजरी से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करते हैं कि अक्षरा की तबियत बहुत खराब है तो वो उन्हें अभीर को कसौली लेकर जाने दें। तभी वहां पुलिस आ जाती है और कायरव-मुस्कान को सब पता चल जाता है।
अभीर के गायब होने की खबर सुनकर कायरव बौखला जाता है और अभिमन्यु को खूब खरी-खोटी सुनाता है।
गोयनका हाउस में ये खबर मिलते ही सबके सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। उधर अभिनव बार-बार बिरला हाउस और गोयनका हाउस में अभीर के लिए कॉल करते हैं।
बिरला हाउस में कोई उनका फोन नहीं उठाता। फिर सुरेखा फोन उठाकर जैसे-तैसे बात संभालती है।
लेकिन अब अक्षरा की तरह अभिनव को भी लगने लगा है कि अभीर किसी परेशानी में है।
अभीर घर से निकला तो था कसौली जाने के लिए लेकिन वो कसौली न पहुंचकर कहीं और ही पहुंच गया है, और अब फंस गया है मुसीबत में, तो वहीं उसके मम्मा-पापा बिरला हाउस पहुंच गए हैं।
अक्षरा अभिमन्यु से अपने बेटे का ख्याल न रखने लिए हिसाब मांग रही है।
शो की कहानी अब आगे क्या मोड़ लेती है, इसके लिए आप को अगले एपिसोड का इन्तजार करना पड़ेगा।