प्रेग्नेंट है पाकिस्तानी सीमा हैदर! सचिन मीणा बनेंगे पापा? जानिए क्या है मामला...

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा की प्रेम कहानी अब किसी से छिपी नहीं है। कुछ लोगों को सीमा हैदर की लवस्टोरी फेक लगती है और उनका मानना है कि सीमा हैदर गलत इरादे से इंडिया में दाखिल हुई है और वो पाकिस्तानी जासूस है।
इसी शक के चलते सीमा और सचिन से एटीएस दो बार लंबी बातचीत कर चुकी है और सीमा से जुड़े सभी कागजों को उसने पाकिस्तानी दूतावास को भेजा है, अब वहां के जवाब का इंतजार हो रहा है, जिसके बाद भारतीय कानून सीमा के बारे में फैसला लेगा।
तो वहीं इसी बीच सीमा के पक्ष में वकील एपी सिंह आ गए हैं और उन्होंने सीमा को अपनी 'बहन' कहा है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए एपी सिंह ने कहा कि 'सीमा पाकिस्तान के रास्ते नहीं बल्कि नेपाल के रास्ते इंडिया आई है, वो केवल प्रेम दीवानी है और इसलिए मैं भारत सरकार से सीमा को भारतीय नागरिकता देने की मांग करता हूं।'
एपी सिंह ने कहा कि 'एटीएस ने इस मामले में जांच कर ली है। अब सरकार चाहे तो 'सीबीआई' और 'रॉ' की भी जांच करा ले, अगर सीमा कहीं भी दोषी पाई जाती है तो बेझिझक उसे सजा दीजिए लेकिन अगर वो निर्दोष निकलती है तो उसे यहां रहने दिया जाए। वो और उसके बच्चे बीमार चल रहे हैं, उसके बारे में हर किसी को नम्रता से पेश आना चाहिए।
मीडिया न्यूज चैनल ने जब उनसे पूछा गया कि 'सीमा हैदर के बारे में कहा जा रहा है कि वो गर्भवती है?' तो इस पर एपी सिंह ने कहा कि 'अगर ऐसा कुछ है तो ये खुशखबरी की बात है।'
मुझे भी इस बारे में सुनने को मिला है लेकिन मैं उसके भाई के रूप में हूं। मैं उससे ये सवाल पूछ नहीं सकता था। ये बात छिपने वाली तो है नहीं, आज नहीं तो कल इस बारे में लोगों को पता चल ही जाएगा।'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एपी सिंह ने कहा कि 'होली आई थी 26/11 कांड हुआ, होली आई तो पुलवामा हुआ , होली आई तो संसद भवन कांड हुआ।
इस बार डोली आई है तो बच्चे भी होंगे और जीरो-जीरो नंबर के कपड़े भी जाएंगें, वलीमा भी होगा, दावत भी होगी, मिठाई भी होगी, मेंहदी भी होगी, ढोल भी होगा, नगाड़ा भी होगा, खबरें भी होगी, ब्रेकिंग भी होगी और आपके लिए मसाला भी होगा।'
उनसे जब पूछा गया कि 'क्या इस बात से सीमा हैदर के केस पर कोई फर्क पड़ेगा?' तो इस पर एपी सिंह ने कहा कि 'ये तो सरकार को देखना है, कानून तो अनजन्मे बच्चे के लिए भी है। अगर ऐसा है तो वो बच्चा तो यहीं पैदा होगा और नागरिकता का हकदार होगा।'