आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादीसा और विद्या ने मिलकर रोहित को जिम्मेदार बनाने की ठान ली है। दोनों ने रोहित के लिए ऑफिस में चैंबर भी बना दिया है और उसे सगाई के लिए अंगूठी चुनने के लिए कह दिया है।
लेकिन रोहित के लिए ये बहुत जल्दी है और बिना अपने बड़े भाई अरमान के वो कुछ नहीं करता है लेकिन दादीसा का कहना है कि कब तक अरमान की उंगली पकड़कर चलेगा, जिम्मेदारी तो लेनी ही होगी।
रोहित का कहना है कि एक बार अरमान भैया को आने देते हैं और फिर बात करते हैं। वो दादीसा को समझाता है कि अरमान जैसा काबिल वकील कोई और नहीं है पूरे घर में…वो परिवार के लिए कितना कुछ करते हैं..हम भी उनके बारे में सोच सकते हैं। अब रोहित को क्या पता कि दादीसा अरमान से क्यों नफरत करती हैं।
दूसरी तरफ अरमान अक्षरा के नाम एक खत लिखता है और माफी मांगता है। अक्षरा और अभीरा को यकीन हो जाता है कि अरमान कितना अच्छा लड़का है। अभीरा अब अरमान से मिलने के लिए जा रही है और अरमान रोहित की सगाई के लिए उदयपुर निकल रहा है।
अब दोनों की मुलाकात नहीं हो पाती है। दूसरी तरफ रोहित अरमान का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद दादीसा मनीष को बताती है कि कल हल्दी और संगीत का मुहूर्त है और फिर शादी..। अब दो दिन बाद रोहित और रूही की शादी होने वाली है और इस बात पर सभी राजी हो गए हैं।
अब अरमान भी सगाई में पहुंच चुका है और स्वर्णा अरमान को देखकर परेशान हो जाती है क्योंकि ये तो वहीं लड़का है, जिससे रूही प्यार करती थी।
हालांकि वो रूही को नहीं देख पाता है और न ही रूही उसे। जिसके बाद रोहित और अरमान दोनों स्टेज पर डांस करते हैं। दूसरी तरफ रूही परेशान है क्योंकि उसे अरमान की याद सता रही है।
अब आगे आने वाले एपिसोड अरमान और रूही की मुलाकात होगी। जहां अरमान को देखकर रूही अपना आपा खो बैठेगी। वो अरमान से शादी करने के लिए कहेगी लेकिन अरमान खुद शादी के लिए मना कर देगा और रोहित से शादी करने के लिए कहेगा।