सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी समय के साथ और भी खतरनाक होती चली जा रही है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स एक बार फिर से सई और विराट की कहानी को दोहराने में जुटे हुए हैं।
ये बात जानने के बाद भी लोग सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को बड़े ही मजे से देख रहे हैं।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, स्किट कॉम्पटिशन में सवि और ईशान एक्टिंग करते हैं। इस दौरान सवि अपने माता पिता की कहानी को पर्दे पर दिखाती है।
सवि बताती है कि किस तरह से सई ने डॉक्टर बनने के लिए अपने ससुराल में हंगामा खड़ा कर दिया था। इस कहानी के दम पर सवि कॉम्पटिशन जीत जाती है।
सवि के जीतते ही ईशान भी काफी खुश हो जाता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, ईशान सवि की तरफ खींचा चला जाएगा।
कॉम्पिशन के ड्रामे के बीच रीवा कॉलेज में पहुंच जाएगी। कॉलेज में एंट्री करते ही रीवा सवि से टकरा जाएगी। रीवा का सच जाने बिना सवि उससे ईशान के बारे में बात करेगी।
बातों कही बातों में सवि रीवा को बताएगी कि ईशान कितना बदल चुका है। सवि की बातें सुनकर रीवा चौंक जाएगी। वहीं सवि एक एक करके सारी बात उगल देगी।
सवि बताएगी कि कैसे ईशान ने उसके लिए बर्थडे पार्टी का आयोजन किया है। सवि की बातें सुनकर रीवा जलभुनकर राख हो जाएगी। रीवा जानने की कोशिश करेगी कि आखिर सवि कौन है?
मौका पाते ही सवि रीवा को ईशान के पास ले जाएगी। रीवा को देखकर ईशान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
सवि के सामने ईशान रीवा को खूब जलील करेगा। इस दौरान सवि को पता चलेगा कि रीवा ईशान की एक्स है।