टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड आपके लिए काफी कुछ खास लेकर आने वाला है। क्योंकि अभिरा की चाल पूरी तरह कामयाब होगी और फिर एक बार अरमान और रोहित एक साथ खड़े होंगे।
होगा यूं कि पूरी तैयारी के साथ पौद्दार परिवार कॉलेज के लफंगों से मैच खेलने पहुंचेगा। मैच शुरू होगा और अरमान के साथ-साथ रोहित भी टीम का हिस्सा होगा।
धीरे-धीरे दोनों टीमों के खिलाड़ी बाहर होते जाएंगे और फिर पूरा गेम सिर्फ दोनों भाईयों के हाथ में होगा।
अरमान जीत की तरफ बढ़ रहा होगा लेकिन रोहित दूर खड़ा उसे देखता रहेगा। रोहित अपने भाई को देखकर बस यही सोचता रहेगा कि उसे अरमान की मदद करनी चाहिए या नहीं।
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अभिरा मन ही मन यह प्रार्थना कर रही है कि आगे बढ़ो रोहित और अरमान की मदद करो। लेकिन क्या रोहित मदद करेगा?
इस सवाल का जवाब तो हमें अपकमिंग एपिसोड में ही मिलेगा। लेकिन फैन थ्योरीज की मानें तो पौद्दार परिवार की इज्जत दाव पर है यह सोचकर रोहित मदद करेगा।
हालांकि बाद में जब अरमान अपने भाई से प्यार जताने की कोशिश करेगा तो वो यह साफ भी कर देगा कि उसने मदद सिर्फ इसलिए की, क्योंकि यहां मामला परिवार की इज्जत का था।
वह कहेगा कि अभी भी मेरे दिल में आपके लिए कोई प्यार या माफी नहीं है। अब देखना यह होगा कि क्या रोहित और अरमान को अभिरा पास लाने में कामयाब होगी या नहीं।
क्योंकि दादी सा दोनों के बीच नफरत बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और अब तो उन्होंने अरमान का दफ्तर भी छीनकर रोहित को दे दिया है।