आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कसौली जाने को लेकर अभिमन्यु और मंजरी के बीच जंग हो गई है।मंजरी का कहना है कि अक्षरा अभीर को पाने के लिए बीमारी का नाटक कर रही हैं लेकिन अभिमन्यु कहता है कि उसकी तबीयत सच में खराब है।
अगर उसे ऐसा कुछ करना होता तो कोर्ट के फैसले के बाद ही कर देती और मैं अक्षरा को जानता हूं, वो प्रपंची नहीं है मां।
मंजरी कहती है कि अपने फैसले पर अभिमन्यु तो पछताएगा लेकिन अभि कहता है कि वो कल अभीर को लेकर कसौली जाएगा और अक्षरा से मिलवाएगा।
अब मंजरी फैसला लेती है कि वो किसी भी कीमत पर अभीर को कसौली नहीं जाने देगी।
अब अभीर रात को घर से भागने का प्लान बनाएगा और उसका साथ रूही देगी।
अभीर रात को घर से बाहर निकल जाएगा और रूही उसे अपना फोन दे देगी।
दूसरी तरफ अक्षरा का बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। डॉक्टर का कहना है कि अगर बुखार दिमाग पर चढ़ गया तो जान पर बात आ सकती है।
अगली सुबह अभीर किसी को नहीं मिलता है और सब लोग परेशान हो जाते हैं।
आने वाले एपिसोड में अभीर घर से निकल तो गया है लेकिन वो कसौली नहीं पहुंच पाया है। अब अभीर नई मुसीबत में पड़ने वाला है।