मंजरी के कांड का खुलासा होने के बाद वो अक्षरा से कहती है कि ठीक है मैं इस शादी के लिए तैयार हूं। मैं इस बच्चे को भी अपना लुंगी। इसे भी उतना ही प्यार करूंगी जितना मैं अभीर और रूही से करती हूं।’
इस पर अक्षरा बहुत खुश होती है। इसके बाद मंजरी कहती है कि- ‘लेकिन इस बच्चे के पैदा होने से पहले तुझे मेरे बेटे से प्यार करना होगा, उससे ज्यादा प्यार जितना मेरा बेटा तुझसे करता है।’
जिस पर अक्षरा कहती है कि- ‘मैं अभिमन्यु से कब प्यार करूंगी! कैसे प्यार करूंगी! ये मेरा फैसला होगा। ये कोई जबरदस्ती नहीं है। इसके बाद वो मंजरी से कहती है- ‘मैं और मेरा परिवार, अभिमन्यु का ध्यान रख लेंगे। उसे सारी खुशियां देंगे। अब मैं, अभिमन्यु, बेबी और अभीर एक फैमिली बनकर रहेंगे।’
जहां एक तरफ अभिमन्यु के आने से गोयनका परिवार में ख़ुशी का माहौल है। केक काटे जा रहे हैं। मस्ती-मजाक चल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ बिरला परिवार में मंजरी पार्थ को लेकर आ गई है।
जी हां, अभिमन्यु को जेल भेजकर शादी रुकवाने के मंजरी के पागलपन में साथ देने के बदले पार्थ ने मंजरी से उसकी एंट्री बिरला हाउस में करवाने की शर्त रखी थी, जो मंजरी ने मान ली है और उसे घर लेकर आ गई।
पार्थ को देखकर उसकी मां महिमा और शेफाली दोनों हैरान है और मंजरी से सवाल करते हैं, लेकिन मंजरी टेढ़ा जवाब देकर चली जाती है।
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु को पता चल जाता है कि मंजरी ने ही उसे जेल भेजा था। जिसके बाद वो मंजरी से रिश्ता तोड़ देता है और कहता है कि आज से ना आप मेरी मां है और न मैं आपका बेटा।
अपनी मां की इस हरकत से अभिमन्यु अब बुरी तरह टूट जाएगा, जिसके बाद अक्षरा उसे संभालेगी। शो में आने वाले नए ट्विस्ट के मुताबिक आपको जल्द ही फिर से ‘अभिरा’ की प्रेम कहानी देखने को मिल सकती है।