पुलिस बताती है कि अभिमन्यु पर बिरला हॉस्पिटल से अपनी मां के नकली साइन कर 15 करोड़ रुपयों के गबन का आरोप है। जिसे सुनकर सभी सकते में आ जाते हैं। इसके बाद अक्षरा पूछती है कि कम्प्लेन किसने की है… इसपर पुलिस पार्थ का नाम लेती है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं। इसके बाद पुलिस अभिमन्यु को वहां से अरेस्ट कर के ले जाती है।