Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 October 2023: अक्षरा-अभिमन्यु के रिश्ते का The End!, मंजरी ने शादी रोकने के लिए चला ये भंयकर चाल

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मजिस्ट्रेट के सामने गवाह के साथ-साथ अक्षरा तो साइन कर देती है लेकिन जैसे अभिमन्यु साइन करने आता है कि तभी वहां पुलिस पहुंच जाती है। जिसके बाद शादी रुक जाती है क्योंकि पुलिस सबको बताती है कि वो वहां अभिमन्यु को फ्रॉड केस में अरेस्ट करने आई है। ये सुनते ही अक्षरा समेत पूरा परिवार शॉक्ड हो जाता है।
पुलिस बताती है कि अभिमन्यु पर बिरला हॉस्पिटल से अपनी मां के नकली साइन कर 15 करोड़ रुपयों के गबन का आरोप है। जिसे सुनकर सभी सकते में आ जाते हैं। इसके बाद अक्षरा पूछती है कि कम्प्लेन किसने की है… इसपर पुलिस पार्थ का नाम लेती है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं। इसके बाद पुलिस अभिमन्यु को वहां से अरेस्ट कर के ले जाती है।
अभिमन्यु के अरेस्ट होते ही मनीष, कायरव, महिमा और अक्षरा सभी उसे बेल दिलवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे होते हैं। लेकिन अभिमन्यु को बेल नहीं मिल पाती है। तभी वहां शेफाली आती है।
शेफाली से अक्षरा कहती है कि प्लीज वो मंजरी को कुछ न बताए हम अभिमन्यु को छुड़वा लेंगे, मंजरी बेकार में परेशान हो जाएगी। जिसके बाद शेफाली अक्षरा से कहती है कि अभिमन्यु को मंजरी ने ही गिरफ्तार करवाया है ताकि वो शादी न कर पाए।ऐसा करने के लिए मंजरी ने पार्थ की मदद ली और उससे FIR करवाई ताकि ये शादी रुक सके। ये सुनकर अक्षरा को गहरा झटका लगता है।
मंजरी की असलियत पता चलने के बाद अक्षरा बिरला हाउस पहुंचती है, जहां वो मंजरी को कंफ्रन्ट करती है। मंजरी की ये करतूत जानकर महिमा भी दंग रह जाती है। यहां अक्षरा मंजरी पर तानों की बारिश करती है और कहती है कि वो अभिमन्यु को छुड़वा कर रहेगी और वहां से जाने लगती है।
इसके बाद मंजरी अक्षरा को रोकती है और कहती है कि- ‘मैं तेरे और अभिमन्यु की शादी के लिए तैयार हूं। मैं इस बच्चे को भी अपना लुंगी। इसे भी उतना ही प्यार करूंगी जितना मैं अभीर और रूही से करती हूं।’
इस पर अक्षरा बहुत खुश होती है। इसके बाद मंजरी कहती है कि- ‘लेकिन इस बच्चे के पैदा होने से पहले तुझे मेरे बेटे से प्यार करना होगा, उससे ज्यादा प्यार जितना मेरा बेटा तुझसे करता है।’
वहीं शो के कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा सबको मना करती है कि कोई अभिमन्यु को ये नहीं बताए कि उसे मंजरी ने अरेस्ट करवाया था। तो वहीं दूसरी तरफ अभिमन्यु ये सच्चाई जान लेता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अभिमन्यु-मंजरी और अक्षरा का ये रिश्ता क्या मोड़ लेता है!!