सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी समय के साथ दिलचस्प होती चली जा रही है। ईशान धीरे धीरे सवि की तरफ खींचा चला जा रहा है। वहीं सवि अपनी ही दुनिया में गुम है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान और सवि मिलकर दांडिया नाइट में जाते हैं।
यहां पर सवि की मुलाकात बाजीराव से हो जाती है। बाजीराव और सवि मिलकर खूब दांडिया और गरबा करते हैं।
ऐसे में ईशान अपने ही कॉलेज में अकेला पड़ जाता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि और बाजीराव एक साथ समय बिताएंगे। सवि और बाजीराव को साथ देखकर ईशान चिढ़ जाएगा।
ईशान खुद को समझाने की कोशिश करेगा कि उसे सवि के होने या न होने से फर्क नहीं पड़ता वो तो सिर्फ उसकी पढ़ाई को लेकर परेशान है। ईशान अपने दोस्त को भी यही कहेगा।
दांडिया नाइट के दौरान हारिणी एक लड़के के साथ जमकर डांस करने वाली है। ऐसे में हारिणी की किरण के साथ लड़ाई हो जाएगी।
किरण हारिणी के किरदार पर सवाल खड़े करेगा। इतना ही नहीं किरण हारिणी को बहुत मारेगा।
गिरने की वजह से हारिणी अपना बच्चा खो देगी। हारिणी फोन करके सवि को ये बात बताएगी। सवि बाजीराव के साथ हारिणी के घर जाएगी।
सवि और बाजीराव हारिणी को लेकर अस्पताल जाएंगे। सवि किरण से बदला लेने के लिए निकल जाएगी। सवि किरण पर हाथ उठाएगी। किरण सवि के साथ बद्तमीजी करेगा।
इसी बीच बाजीराव सही समय पर आकर किरण को गिरफ्तार कर लेगा। वहीं ईशान बड़ी ही बेसब्री से सवि का इंतजार करेगा।
ईशान को लगेगा कि सवि और बाजीराव को चक्कर चल रहा है। सच सामने आने के बाद ईशान सवि से माफी मांगेगा।